बिहारसंस्कृति

पी. गंगा पथ पर शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. एस. सिद्धार्थ ने किया वृक्षारोपण

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क

पटना /विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने पटना के जेपी गंगा पथ पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

IMG 20250605 WA0001 पी. गंगा पथ पर शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. एस. सिद्धार्थ ने किया वृक्षारोपणउन्होंने आह्वान किया कि बिहार के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों को हरित और स्वच्छ बनाने में विद्यार्थी और शिक्षक मिलकर सक्रिय योगदान दें। उन्होंने यह भी कहा कि, “वृक्षारोपण के इस मौसम को एक त्यौहार की तरह मनाएं, क्योंकि यह समय पौधारोपण के लिए सबसे उपयुक्त है। अधिक से अधिक पौधे लगाएं और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।”

डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कहा कि शिक्षा विभाग पर्यावरणीय चेतना को शिक्षा प्रणाली से जोड़ते हुए छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।