बिहार

पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का संचालन कल सुबह से प्रारंभ, पुराना टर्मिनल भवन आज मध्यरात्रि से बंद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

राजधानी पटना में स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का संचालन कल सुबह से प्रारंभ किया जा रहा है। इसके साथ ही, पुराना टर्मिनल भवन आज मध्यरात्रि से बंद कर दिया जाएगा।

नए टर्मिनल भवन के सुचारु संचालन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आज हवाई अड्डे की व्यवस्थाओं का निरीक्षण एवं समीक्षा बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव (कैबिनेट) डॉ. एस. सिद्धार्थ के नेतृत्व में की गई। इस अवसर पर पटना प्रमंडल आयुक्त, जिला पदाधिकारी, पटना एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पटना भी उपस्थित रहे।

IMG 20250602 WA0013 scaled पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का संचालन कल सुबह से प्रारंभ, पुराना टर्मिनल भवन आज मध्यरात्रि से बंदडॉ. एस. सिद्धार्थ ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि नए टर्मिनल भवन के संचालन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी समन्वय के साथ कार्य करें, जिससे सभी की यात्रा अनुभव और बेहतर हो सके।