Uncategorized

जयनगर अनुमंडल में न्यायालय स्थापना मांग, राज्यसभा सांसद संजय झा ने विधि विभाग को भेजा पत्र

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/जयनगर अनुमंडल में लंबे समय से न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर अब यह मुद्दा एक बार फिर प्रमुखता से उठाया गया है। राज्यसभा सांसद एवं जनता दल (यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने इस संबंध में बिहार सरकार के विधि विभाग को पत्र लिखकर न्यायालय की शीघ्र स्थापना की मांग की है।

सांसद संजय कुमार झा ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि जयनगर अनुमंडल में वर्ष 1991 से ही प्रशासनिक कार्यों के सुचारू संचालन हेतु अनुमंडल न्यायालय की आवश्यकता महसूस की जा रही है। कोर्ट संचालन के लिए कई बार प्रयास हुए, परंतु कुछ तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से यह अब तक संभव नहीं हो सका है।

उन्होंने कहा कि इस विषय पर मंत्रिपरिषद की स्वीकृति पहले ही प्राप्त हो चुकी है, फिर भी अब तक न्यायालय की स्थापना नहीं हो पाई है। ऐसे में अब इस प्रक्रिया को शीघ्रता से आगे बढ़ाए जाने की आवश्यकता है ताकि स्थानीय लोगों को न्याय सुलभ हो सके और प्रशासनिक कामकाज भी अधिक प्रभावी ढंग से संचालित हो।सांसद झा ने विधि मंत्री से अनुरोध किया है कि अनुमंडल न्यायालय की स्थापना एवं कार्य संचालन हेतु यथोचित कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ की जाए।

उन्होंने अपने पत्र की प्रति ओमप्रकाश सिंह , कार्यालय अधिवक्ता न्यायालय जयनगर, जिला-मधुबनी; अधिवक्ता राजेश कुमार महतो और आकाश कामत को भी सूचनार्थ भेजी है।इस पत्र के माध्यम से एक बार फिर उम्मीद जगी है कि जयनगर अनुमंडल को जल्द ही अपना न्यायालय मिलेगा, जिससे वहां के नागरिकों को न्याय हेतु मधुबनी जिला मुख्यालय तक नहीं जाना पड़ेगा और समय एवं संसाधनों की बचत होगी।