विधायक मुकेश शर्मा के साथ शीतला मंदिर परिसर में छठ पूजा बैठक आयोजन
सेंट्रल डेस्क
गुरूग्राम /शहर के सबसे बड़े छठ आयोजक पाटलिपुत्र सांस्कृतिक चेतना समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ गुरुग्राम के यशस्वी विधायक श्री मुकेश शर्मा जी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। यह बैठक बी एन लाल जी के कार्यालय, सूर्या विहार में हुई।
समिति के महासचिव संत कुमार ने हमारे सहयोगी व समाजसेवी ई आर के जायसवाल जानकारी देते हुए बताया की इस बैठक में शीतला माता मंदिर के प्रांगण में भव्य छठ पूजा आयोजन हेतु विस्तृत चर्चा की गई और अभी से ही इस योजना पर अमल करने के लिए कहा गया है। साथ ही विधायक जी ने कहा कि आप लोग भव्य, सुंदर और व्यवस्थित छठ पूजा करने की योजना तैयार करें तथा जहां भी कोई सहयोग की आवश्यकता होगी तो मैं उसे पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं तो विगत कई सालों से छठ घाट पर आरती पूजन और अर्घ्य देने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेते रहा हूं लेकिन इस बार पूर्वांचल समाज के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भी भागीदारी रहेगी जिससे छठ पूजा का कार्यक्रम और भी सुंदर व भव्य हो जाएगा।
आगे उन्होंने बताया की इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्वांचल व हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा।इसके साथ बी एन लाल जी ने कई स्थानीय मुद्दों की ओर विधायक जी का ध्यान आकर्षित किया और उन्होंने तत्काल फोन लगाकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कार्य तीव्र गति से होना चाहिए, इस त्वरित कार्रवाई के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने विधायक जी का आभार प्रकट किया।
इस बैठक में पाटलिपुत्र सांस्कृतिक चेतना समिति के मुख्य सलाहकार बी एन लाल, समिति के अध्यक्ष श्रीप्रकाश राय, महासचिव संत कुमार, उपाध्यक्ष विपिन जायसवाल, सचिव शैलेंद्र कुमार, वरिष्ठ सदस्य संजय कुमार सिंह, अमलेश तिवारी, नितीश कुमार, अतुल, पंकज, संजय, सरोज इत्यादि लोग उपस्थित रहें।