Uncategorized

कोई अनुमान भी लगा सकता है कि मासूम सा दिखने वाला यह ‘दो कौड़ी’ का कर्मचारी अजय कुमार मण्डल दो हजार रुपये नहीं, बल्कि 20 लाख रुपये रिश्वत माँग

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

मधुबनी/जयनगर प्रखंड में कोई अनुमान भी लगा सकता है कि मासूम सा दिखने वाला यह ‘दो कौड़ी’ का कर्मचारी अजय कुमार मण्डल दो हजार रुपये नहीं, बल्कि 20 लाख रुपये रिश्वत माँग रहा था और वो भी केवल दो कट्ठा जमीन का कागज हेतु। जिस तरह दीमक लकड़ी को खोखला कर देता है उसी तरह ये और ऐसे कर्मचारी, अधिकारी भी; और-तो-और दीमक भी इसी तरह मासूम, लिजलिजा, कमजोर सा दिखता है जिस तरह मासूम और कमजोर, दीन-दुःखी अजय कुमार मण्डल दिखता है। जिस तरह अजय कुमार मण्डल जैसों ने जयनगर अंचल को बर्बाद करके रख दिया, वैसे ही दीमक भी बड़े-से-बड़े महल को खोखला कर देता है, बर्बाद कर देता है।

जयनगर अंचल कार्यालय और यहाँ के कर्मचारियों-अधिकारियों से जुड़ा अपना कार्य अनुभव साझा करें। अंचल अधिकारी कुमारी सुजाता के ट्रांसफर से कई दलालों और दलाल पत्रकारों में मायूसी है, क्योंकि पापी पेट का सवाल है। दलाल पत्रकारों के घर का चूल्हा दलाली से ही चलता था, अब नया प्रोजेक्ट खोजना पड़ेगा जयनगर के दलाल दल्ली दल्ला पत्रकारों को।