डलोखर पंचायत के गांव – गांव जाकर लोगों से संपर्क : मीणा कामत (विधायक)
न्यूज डेल्स
मधुबनी/ बाबूबरही विधायक मीणा कामत ने आज डलोखर पंचायत के गांव – गांव जाकर लोगों से संपर्क किया।
उन्होंने गांव में समस्या को लेकर कई तरह का विचार लोगों के साथ किया और समाधान भी किया । विधायक ने सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
पूर्व मुखिया हरि साहनी, प्रखंड जदयू अध्यक्ष कारी ठाकुर, बिंदु कामत, विधायक प्रतिनिधि राम प्रसाद सिंह, हरिओम सिंह ,रामवृक्ष सिंह, दु:खी पासवान ,रघुवीर कामत अन्य कई लोग उपस्थित रहे.
।