बिहार

अखिल भारतीय किसान महासभा शाहाबाद और मगध क्षेत्र में आठ जिलों में एक एक जगह धरना

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में मगध और शाहाबाद क्षेत्र के (पटना,अरवल,औरंगाबाद,गया, रोहतास,कैमूर,बक्सर भोजपुर)आठ जिलों में एक एक जगह (पालीगंज,अरवल,दाउदनगर,कोंच,डेहरीऑनसोन,भभुआ,डुमरांव, पिरो) में किसानों ने धरना आयोजित कर बिहार आगंतुक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से सात सूत्री मांग उठाई।
पटना में यह जानकारी प्रेस को देते हुए किसान महासभा के बिहार राज्य सचिव सह राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड उमेश सिंह बताया कि देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 29 -30 मई 2025 को बिहार आ रहे हैं।बिहार में उनका स्वागत है लेकिन मगध और शाहाबाद क्षेत्र के किसान उनसे आज अपनी समस्याओं के संबंध में धरणा देकर प्रश्न पूछ रहे हैं जिसका उत्तर प्रधानमंत्री जी को देना होगा।
IMG 20250528 WA0007 अखिल भारतीय किसान महासभा शाहाबाद और मगध क्षेत्र में आठ जिलों में एक एक जगह धरनाविदित हो कि प्रधानमंत्री जी ने सत्ता में आते ही किसानों को आश्वासन दिया था कि 2022 तक हम किसानों की आमदनी दुगनी कर देंगे लेकिन उल्टा ही किया और विभिन्न कानूनों के जरिए अब कारपोरेट के पक्ष में किसानों की कृषि भूमि व उनके फसल की लूट किया जा रहा है। आज 2025 चल रहा है किसानों की आमदनी दुगनी तो नहीं हुई उल्टे किसान अपने आप को लुटाया और उजड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं। उनके सामने आत्महत्या करने जैसी स्थित उत्पन्न हो गई है।
इसलिए किसानों ने अपने धरना के माध्यम से प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछ रहे है कि जब आप बिहार आ रहें हैं तो मेरे प्रश्न का जवाब भी दें।
किसानों के प्रश्न हैं :-1.इंद्रपुरी जलाशय का निर्माण का क्या हुआ,सोन नहरों के आधुनिकीकरण और उसके टेल प्वाइंट तक पानी का क्या हुआ,2.दुर्गावती परियोजना,मलई बराज परियोजना,उत्तर कोयल नहर परियोजना, और कुटकू डैम में फाटक लगाने का कार्य अब तक नहीं पूरा हुआ क्यों नहीं हुआ।3.डालमियानगर के उद्योगों को चालू करने का प्रश्न और डालमियानगर में प्रस्तावित रेल कारखाने को कार्यरूप में लाने का प्रश्न कब पूरा होगा।4.समुचित मुआवजा के बिना किसानों से बलपूर्वक कृषि भूमि अधिग्रहण पर रोक कब लगेगा ।5. किसानों को मुफ्त बिजली देने और स्मार्ट मीटर वापस कब लिए जाएंगे।6.कृषि मार्केटिंग पर लाए गए राष्ट्रीय प्रस्ताव वापस कब लिए जाएंगे,एमएसपी की कानूनी गारंटी और बिहार में एपीएमसी ऐक्ट फिर से कब लागू होगा।7.बिहटा – बारुण रेल परियोजना कब पूरा होगा,करोना काल में बंद रेल कब चलेंगे ,रेल में वृद्ध व्यक्तियों को मिलने वाली सुविधाएं कब बहाल होगी और रांची – आरा इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव विक्रमगंज में कब होगा ।
ये सभी प्रश्न आज धरना के माध्यम से किसान पूछ रहे हैं जिसका जवाब प्रधान मंत्री जी को देना होगा।
इस अवसर पर काराकाट सांसद व अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड राजा राम सिंह दाऊदनगर व डेहरी में धरना को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त प्रश्नों पर हम चार सांसद(राजा राम सिंह,सुधाकर सिंह,अभय कुशवाहा,मनोज कुमार) एक साथ प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उनके कार्यालय गए थे, लेकिन अप्वाइंटमेंट और एक घंटा वेट करने के बावजूद प्रधानमंत्री हमलोगों से नहीं मिले इससे पता चलता है किसानों के मामले में प्रधानमंत्री कितने गंभीर हैं आज जब वे बिहार आ रहे हैं तो उन्हें किसानों के प्रश्न का जवाब देना ही होगा। उन्होंने कहा कि *प्रधानमंत्री पहलगांव में सैलानियों की पत्नियों और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद सैनिकों की पत्नियों के सिंदूर उजड़वा कर उस पर राजनीति करना बंद करें*
उक्त धारणा कार्यक्रमों को सांसद सुदामा प्रसाद एवं पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह पीरो में धरना को संबोधित किया,विधायक अरुण सिंह डेहरीऑनसोन में,विधायक महानंद सिंह अरवल में, विधायक अजीत कुमार सिंह डुमरांव में, विधायक संदीप सौरभ ने पटना जिला के पालीगंज में धारणा को संबोधित किया। इनके अतिरिक्त किसान महासभा के आठों जिला सचिव कॉमरेड कृपा नारायण सिंह,राजेश्वरी यादव,कमाता यादव,बालेश्वर प्रसाद यादव, जवाहर सिंह,राम इकबाल राम,रामदेव सिंह यादव,विनोद कुशवाहा के साथ सभी प्रमुख किसान नेताओं ने अपने अपने जगह पर आयोजित धरना को संबोधित किया ।इन धरना कार्यक्रमों में सब मिला कर हजारों किसानों की भागीदारी हुई।