क्राइमबिहार

सदर अस्पताल के हेल्थ मेनेजर चार हजार रिश्वत की रकम के साथ निगरानी विभाग की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

समस्तीपुर सदर अस्पताल के हेल्थ मेनेजर विश्वजीत रामानंद को चार हजार रिश्वत की रकम के साथ निगरानी विभाग की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। विश्वजीत रामानंद के गिरफ्तारी को लेकर सदर अस्पताल के शव वाहन चालक जयराम सिंह ने पत्रकारों को बताया कि, पिछले कई महीनों से सदर अस्पताल के स्वास्थ्य मेनेजर विश्वजीत रामानंद हम जैसे दैनिक कर्मियों से वेतन भुगतान के नाम पर प्रत्येक महीना 1500 रूपये का रिश्वत लेकर हमलोगों का वेतन भुगतान करता था।

जबकि हमलोगों का रोज का वेतन 301 रुपए ही है,जिसमें से महिने के वेतन भुगतान के समय हेल्थ मेनेजर विश्वजीत रामानंद के द्वारा 1500 रूपये रिश्वत लेकर भुगतान किया जाता था।जिससे तंग आकर हमने विश्वजीत रामानंद के खिलाफ निगरानी विभाग पटना में शिकायत दर्ज किया था, जिसे निगरानी विभाग संज्ञान में लेते हुए  सदर अस्पताल समस्तीपुर पहुँचकर हेल्थ मेनेजर विश्वजीत रामानंद को रिश्वत के रकम के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में पटना ले गए।