बिहार

शराबबंदी को प्रभावी बनाने एवं सख्ती से लागू कराने को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाये राज्य सरकार : रालोजपा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

पटना/राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद चंदन सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से सफल है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए जाने जाते हैं उनके द्वारा जब बिहार में शराबबंदी का फैसला लिया गया था तो सभी दलों ने एक सुर से शराबबंदी का समर्थन किया था। ऐसे में विपक्ष के द्वारा शराबबंदी पर सवाल उठाना या विपक्ष के द्वारा शराबबंदी कानून को खत्म करने की बात बेहद ही आश्यर्चजनक है। राज्य में महिलाओं ने शराबबंदी लागू करने को लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा किया था और महिलाओं के ही मांग पर नीतीश कुमार ने शराबबंदी की थी। जो सफल है मगर धंधेबाजों की वजह से छपरा, सिवान और गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई अनगिनत मौत बेहद ही दुखद है।

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की पूरी संवेदना मृतकों के परिवारजनों के साथ है। इतनी बड़ी हृदय विदारक घटना को राज्य सरकार बेहद ही गंभीरता से लेना चाहिए और उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराकर सख्त कारवाई किया जाना चाहिए। सरकार को इसकी भी जांच करानी चाहिए कि इस तरह की घटनाएं सारण प्रमंडल में ही ज्यादा क्यों होती है इसकी जांच होनी चाहिए। इन मामलों में बिहार पुलिस की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए। पूर्व सांसद चंदन सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि शराबबंदी को और भी प्रभावी और सख्ती से लागू कराने की जरूरत है, कहीं न कहीं जहरीली शराब के निर्माण और राज्य में शराब माफियाओं के द्वारा शराब तस्करी, शराब के व्यापार में भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारी की भी मिलीभगत है। शराबबंदी सिर्फ पुलिस महकमें और पुलिसिया तंत्र से शराबबंदी को सफल नहीं किया जा सकता, शराबबंदी को और भी सख्ती से लागू कराने शराब माफिया जहरीली शराब बनानेवाले और शराब बेचनेवाले के नेक्सेस को अब समय आ गया है पूरी तरह से राज्य सरकार ध्वस्त करे ताकि भविष्य में इतनी बड़ी हृदय विदारक घटना की पुनर्रावृति न हो। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने राज्य सरकार से छपरा एवं सिवान सहित गोपालगंज में जहरीली शराब से मरनेवाले लोगों के परिजनों के पर्याप्त मुआवजा एवं सहायता देने की मांग राज्य सरकार से की है। आगे रालोजपा के इनदोनों नेताओं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि शराबबंदी के हो रही घटनाओं पर मजबूती से रोक लगाने और कानून को सख्ती से अमल में लाने को लेकर सभी राजनीतिक दल से भी सर्वदलीय बैठक बुलाकर सुझाव राज्य सरकार को लेना चाहिए।