देश - विदेशबिहार

उप मुख्यमंत्री  विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में खनन विभाग के लंबित मामलों की समीक्षा और उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने खान एवं भूतत्व विभाग के लंबित मुद्दों को हल करने के लिए आज, 15 मई 2025 को विकास भवन, पटना स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया।

Screenshot 2025 05 15 22 23 01 33 8103d34b31ccde8855577b732f573a6d उप मुख्यमंत्री  विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में खनन विभाग के लंबित मामलों की समीक्षा और उच्च स्तरीय समीक्षा बैठकउपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य सचिव, बिहार, एडीजी (आर्थिक आपराधिक इकाई), अपर मुख्य सचिव (पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन), सचिव (खान एवं भूतत्व विभाग), सचिव (पर्यटन विभाग), जिला पदाधिकारी, पटना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य खनन गतिविधियों से संबंधित विभिन्न लंबित मुद्दों पर चर्चा करना और उनके समाधान हेतु ठोस कदम उठाना रहा। इस दौरान निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर एक समिति गठित की जाएगी, जो सफेद बालू के उन अनिलामित घाटों की जांच करेगी, जो नदी की धारा के बीच, दियारा क्षेत्र में हैं या नीलामी के योग्य नहीं हैं, और ऐसे घाटों को जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट से हटाने की कार्रवाई होगी। साथ ही, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में बालूघाटों की नीलामी के बाद पर्यावरणीय स्वीकृति के लंबित मामलों के लिए एक सतत अनुश्रवण इकाई स्थापित की जाएगी।

मुख्य सचिव के स्तर पर जिला पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकों में बालूघाटों की बंदोबस्ती को प्रमुख एजेंडा बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, पर्यटन विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और खान एवं भूतत्व विभाग – तीनों विभागों अधिकारियों को संयुक्त रूप से पूर्व में संचालित पत्थर पट्टों का निरीक्षण कर 1 सप्ताह में आवश्यक अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश दिया गया। खान एवं भूतत्व विभाग के मुख्यालय स्तर पर पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस मुख्यालय को भी निर्देशित किया गया।

बिहार सरकार का यह प्रयास खनन क्षेत्र में पारदर्शिता, नियमों का अनुपालन और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक के परिणामस्वरूप खनन प्रक्रियाओं को और सुगम बनाने तथा पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखने की दिशा में खान एवं भूतत्व विभाग अग्रसर है।।