प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग को सशक्त बनाने हेतु राज्य स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक
पटना/राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के नेतृत्व में तथा मंत्रा4चेंज के सहयोग से, प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग (PBL) कार्यक्रम को प्रभावी बनाने हेतु राज्य स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विगत वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा की गई और आगामी योजनाओं की रूपरेखा तय की गई। NCERT के तर्ज पर विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान विषयों पर प्रोजेक्ट तैयार कर हस्तपुस्तिका का निर्माण किया जाएगा।
साथ ही, सहयोगी संरचनाओं के सशक्तिकरण, शिक्षकों के प्रशिक्षण और राज्य, जिला व प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण एवं अनुसमर्थन की रणनीति तैयार की गई। विज्ञान और गणित मेले के आयोजन को भी आगामी कार्ययोजना में शामिल किया गया।