डीजे बजाने गए युवक की कर्रेंट लगने से मौत लोगों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
मधुबनी/ जयनगर प्रखंड के बेलही पंचायत परवा गांव में बिजली करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है। नेपाल के सिरहा जिला के वार्ड नंबर 17 इनरवा लचका का रहने वाला युवक छोटू राम जयनगर के बेलही गांव में मटकोर कार्यक्रम में डीजे बजाने गया था।
जहां करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया,जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
बिजली पोल का तार नीचे होने के कारण 11 हजार के तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।युवक नेपाल के निवासी होने कारण उनके घर पर नेपाली पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरहा भेज दिया।
घटना को लेकर परवा बेलही पंचायत के सरपंच राम अवतार ठाकुर,हरि नारायण यादव,महेंद्र यादव रामचन्द्र यादव,सन्तोष यादव,अखिलेश ठाकुर,दिनेश यादव,उपेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि जल संसाधन विभाग के द्वारा बांध निर्माण कार्य एवं बांध को पहले से ऊंचा करने का काम किया जा रहा है।जिसके कारण पहले से लगे बिजली पोल का तार नीचे हो गया है।
ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी शिकायत कई महीनों पहले किया गया था।लेकिन शिकायत करने के बाद भी तार को ऊंचा नही किया गया।जिसके कारण मटकोर कार्यक्रम में डीजे बजाने आए युवक बिजली पोल का तार नीचे होने के कारण 11 हजार के तार की चपेट में आ गया।
जिसके कारण कर्रेंट लगने से उसकी मौत हो गई।स्थानीय लोगो की मांग है कि जहाँ जहाँ आने जाने के लिए ढाल बनाया गया है वहां जल्द से जल्द बिजली की तार को ऊंचा किया जाए,नही तो आए दिन इस तरह घटना घठित होने की आशंका बनी रहेगी।नही तो हमलोग बाध्य होकर बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे।