पटाखे की चिंगारी से खुटौना बाजार में भीषण आग, चार दुकानें जलकर खाक, 10 लाख की क्षति
न्यूज डेस्क
मधुबनी /खुटौना थाना क्षेत्र के गांधी चौक स्थित बाजार में पटाखे की चिंगारी से भीषण आग लग गई, जिसमें चार दुकानें जलकर खाक हो गईं। यह हादसा करीब 11 बजे रात उस समय हुआ जब एक बारात गांधी चौक से गुजर रही थी और बारातियों द्वारा की जा रही आतिशबाजी की एक चिंगारी दुकानों तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और मोरमाला की दो दुकानें, एक होटल और एक कठघारा की दुकान इसकी चपेट में आ गईं।
दुकानदार बिट्टू कारक, मुकेश मिश्रा, सुरेंद्र कारक और लाल बाबू साह के अनुसार, इस आगजनी में करीब 10 लाख रुपये की क्षति हुई है। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन दमकल की गाड़ी के पहुंचने तक दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।