बड़ी खबरेबिहार

अति पिछड़ा जगाओ तेजस्वी सरकार बनाओ रैली से पहल

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/ राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने एनडीए सरकार पर बड़ा हमला बोला और कहा कि आरक्षण व्यवस्था की चोरी करने वाली भाजपा और नीतीश सरकार अति पिछड़ा समाज के साथ अन्याय कर रही है।

IMG 17457435083248805 अति पिछड़ा जगाओ तेजस्वी सरकार बनाओ रैली से पहलउनके हक और अधिकार को रोकने का काम कर रही है ,जहां 65% आरक्षण व्यवस्था को अगर केंद्र सरकार ने नवमीं अनुसूची में शामिल कर लिया होता तो आज 25% आरक्षण व्यवस्था का लाभ अति पिछड़ा समाज को मिल रहा होता। और लालू प्रसाद जी और तेजस्वी जी का जो संकल्प रहा है कि अति पिछड़ा समाज को न सिर्फ आरक्षण व्यवस्था में बल्कि विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा और राज्यसभा में भी मान सम्मान देकर और उनको हक और अधिकार देकर उनके साथ न्याय किया जाये ,आज उसी मुद्दे पर अति पिछड़ा समाज की ओर से रैली की जा रही है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी सहित अन्य नेता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद साहनी करेंगे।