बिहार

रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं तेजस्वी प्रसाद यादव, वरिष्ठ नेताओं सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे :एजाज अहमद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार सहनी ने कहा कि दिनांक 03 मई, 2025 को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में अति पिछड़ा जगाओ – तेजस्वी सरकार बनाओ रैली के लिए राज्य के सभी जिलों में तैयारी जोर-जोर से चल रही है और बड़ी संख्या में लोग जोश खरोश के साथ हजारों की संख्या में लोग रैली में शामिल होंगे।
IMG 17457435083248805 रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं तेजस्वी प्रसाद यादव, वरिष्ठ नेताओं सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे :एजाज अहमदइन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार ने जातीय गणना के बाद भागीदारी बढ़ाते हुए आरक्षण व्यवस्था को 65 प्रतिशत किए जाने को सरजमीन पर उतारा तथा अतिपिछड़ा समाज के लिए आरक्षण व्यवस्था को 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किए जाने का फैसला लिया गया था। उसको डबल इंजन की सरकार ने रोकने की साजिश की है। और आरक्षण की चोरी करते हुए अतिपिछड़ा समाज को बढ़े हुए आरक्षण का लाभ लेने से वंचित करने का कार्य किया है, इसके कारण अतिपिछड़ा समाज को 7% प्रतिशत आरक्षण में कम भागीदारी मिल रही है, जिसे अति पिछड़ा समाज कभी नहीं भुला सकता है। जहां तेजस्वी जी ने महिलाओं के लिए माई-बहिन मान योजना के तहत महागठबंधन सरकार बनने पर 2500 रूपये प्रतिमाह दिये जाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 किये जाने तथा 200 युनिट बिजली फ्री और गैस सिलेंडर 500 रूपये में दिये जाने का जो संकल्प लिया है इससे अतिपिछड़ा समाज को आर्थिक रूप से काफी फायदा होगा और साथ ही साथ अतिपिछड़ा समाज के राजनीतिक और सामाजिक उत्थान के प्रति जो लालू जी की जो सोच रही है, उसे तेजस्वी जी ने महागठबंधन सरकार बनने पर मजबूती प्रदान की। और सत्ता में भागीदारी देते हुए मंत्री के साथ-साथ बोर्ड और निगम में भी सम्मानजनक भागीदारी दी। इससे अति पिछड़ा समाज का विश्वास लालू जी के विचार और तेजस्वी जी के कार्य के प्रति और मजबूत हुआ है। अतिपिछड़ा समाज को इस बात का संकल्प लेना होगा कि हम पूरी एकजुटता के साथ रैली में अपनी भागीदारी मजबूती के साथ सुनिश्चित करें, क्योंकि आज शोषितों ,वंचितों और अतिपिछड़ा समाज के साथ भाजपा और जदयू जैसी शक्तियां जुमलाबाजी करके और भ्रम की स्थिति खड़ा करके अतिपिछड़ा समाज को भ्रमित करना चाहती है। ऐसे लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता है, जो जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किये और लालू प्रसाद जी ने जो सामाजिक न्याय की धारा के साथ शोषितों, वंचितों को हक और अधिकार दिया, उनके खिलाफ किस तरह की साजिश करके पिछड़ों, शोषितों, वंचितों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है यह नीतीश सरकार का अति पिछड़ा के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है, ये सबके सामने है।
बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि अति दिनांक 3 में 2025 को पटना के मिलन हाई स्कूल मैदान में होने वाले अति -पिछड़ा जगाओ- तेजस्वी सरकार बनाओ महारैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद ,नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित वरिष्ठ नेताओं के अलावा हजारों की संख्या में अति पिछड़ा समाज के लोग अपने अधिकार और भागीदारी के लिए महारैली में शामिल होंगे । इसकी अध्यक्षता अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार साहनी करेंगे।