बड़ी खबरे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के शोक संतप्त परिजनों से

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

दिल्ली/कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के शोक संतप्त परिजनों से मिलने कानपुर जाएंगे। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने   शुभम द्विवेदी 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल थे। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे।कानपुर के 31 वर्षीय व्यवसायी शुभम द्विवेदी की शादी दो महीने पहले, 12 फरवरी को हुई थी। कश्मीर के पहलगाम में शुभम की उनकी पत्नी के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई, तब द्विवेदी परिवार में हड़कंप मच गया।
आतंकी ने गोली मारकर की शुभम की हत्या
सीमेंट का कारोबार करने वाली कंपनी चलाने वाले शुभम 16 अप्रैल को अपनी पत्नी और परिवार के नौ अन्य सदस्यों के साथ एक सप्ताह की छुट्टी पर कश्मीर गए थे । उप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने  पीटीआई-भाषा को बताया, रायबरेली और अमेठी का दौरा पूरा करने के बाद राहुल गांधी कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलेंगे। राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने लोकसभा क्षेत्र रायबरेली और अमेठी का दो दिवसीय दौरा शुरू किया।अमेठी उनका पूर्व निर्वाचन क्षेत्र है, जहां से वह तीन बार सांसद चुने गए थे।