तेजस्वी यादव से देर रात राजद नेता ब्रज किशोर यादव ने आत्मीय और सौहार्दपूर्ण भेंट
पटना/बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव से खजौली विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह राजद नेता बृज किशोर यादव ने आत्मीय और सौहार्दपूर्ण मुलाकात की।
खजौली विधानसभा क्षेत्र से संगठनात्मक सशक्तिकरण तथा आगामी विधानसभा चुनाव जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। खजौली विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह राजद नेता बृज किशोर यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व, दूरदृष्टि और मार्गदर्शन से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा प्राप्त हो रही है।
उनके विचारों और अनुभवों से लाभान्वित होकर हम सभी कार्यकर्ता नई प्रेरणा के साथ जनसेवा के मार्ग पर अग्रसर हैं।उन्होंने संगठन को मजबूत करने और जनता के बीच पार्टी की नीतियों एवं आदर्शों को प्रसारित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
बतादे कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की विचारधारा से प्रेरणा लेकर ब्रज किशोर यादव पूरी निष्ठा के साथ क्षेत्र में सक्रिय हैं। और आम जनमानस के सुख-दुख में सहभागी बनकर लगातार जन सेवा कार्य कर रहे हैं।

