पंचायती राज दिवस पर मधुबनी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, 13,480 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण ।। 2.सभा में दिखे बीजेपी के दीवाने, शरीर को बना लिया पार्टी का प्रतीक
मधुबनी/राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित लोहना पंचायत के बाबा विदेश्वर नाथ भैरव स्थान पहुंचे। पीएम मोदी ने 13,480 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने मिथिला क्षेत्र को चार नई ट्रेनों की सौगात दी।
पीएम मोदी विशेष विमान से दरभंगा पहुंचे, जहां से वे सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने नमो भारत रैपिड रेल (जयनगर-पटना), अमृत भारत एक्सप्रेस (सहरसा-मुंबई), सहरसा-समस्तीपुर और अन्य रेल मार्गों पर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि “गांव के विकास से ही देश का विकास संभव है” और पंचायतों को सशक्त करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।
पहलगाम हमले पर भावुक हुए पीएम
प्रधानमंत्री ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “यह हमला सिर्फ लोगों पर नहीं, भारत की आत्मा पर हमला है। इसका करारा जवाब दिया जाएगा।” सुरक्षा कारणों के चलते इस बार पारंपरिक रूप से फूल-माला या मिथिला की पहचान ‘पाग’ से स्वागत नहीं किया गया।
सीएम नीतीश कुमार ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार के विकास के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने महिलाओं के लिए कोई विशेष काम नहीं किया, जबकि आज महिलाएं पंचायतों में जनप्रतिनिधि बनकर समाज सेवा कर रही हैं।
पीएम ने लाभार्थियों को सौंपी चाबिया
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को घर की चाबियां और स्वीकृति पत्र सौंपे। उन्होंने बताया कि बीते दशक में 4 लाख से अधिक घर बनाए गए हैं और अब तक देशभर में 15 लाख गरीब परिवारों को नए घर के लिए स्वीकृति पत्र दिए गए हैं, जिनमें बिहार के भी हजारों ग्रामीण व शहरी परिवार शामिल हैं।
रामधारी सिंह दिनकर को श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि बिहार वह भूमि है जहां से महात्मा गांधी ने सत्याग्रह की शुरुआत की थी।
बाढ़ नियंत्रण और कृषि विकास की योजना
प्रधानमंत्री ने कहा कि मिथिला और कोसी क्षेत्र के विकास के लिए 11,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस राशि से बांध और नहरों का निर्माण होगा, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा।
2. सभा में दिखे बीजेपी के दीवाने, शरीर को बना लिया पार्टी का प्रतीक
मिथिला की पावन धरती विदेश्वरस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला। सभा में जहाँ लाखों की भीड़ उमड़ी थी, वहीं कुछ ऐसे भी लोग मौजूद थे जिन्होंने अपनी दीवानगी से सबका ध्यान खींच लिया। ऐसे ही एक शख्स पूरी तरह से कला (आर्ट) के माध्यम से अपने शरीर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रंगों में रंग रखा था। उन्होंने पूरे शरीर पर भाजपा का चुनाव चिन्ह, प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर और ‘मोदी-मोदी’ के नारे पेंट करवा रखे थे। उनकी यह अनोखी प्रस्तुति न सिर्फ़ सभा में आकर्षण का केंद्र बनी रही, बल्कि मोदी समर्थकों में जोश और उत्साह भी भर दिया।
इस विशेष अंदाज़ ने यह दिखा दिया कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के प्रति लोगों में कितनी गहरी आस्था और उत्साह है। सभा के दौरान लगातार ‘मोदी-मोदी’ के नारों से वातावरण गूंजता रहा। इस तरह की दीवानगी और जनसमर्थन ने साबित कर दिया कि मिथिला की धरती पर भाजपा की पकड़ अब भी मजबूत है।