बिहार

अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश इकाई के द्वारा अतिपिछड़ा जगाओ तेजस्वी सरकार बनाओ एक अहम बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/राष्ट्रीय जनता दल अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ मधुबनी का एक बैठक दिवसीय मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधुबनी के प्रांगण में आगामी 3 मई 2025 को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश इकाई के द्वारा अतिपिछड़ा जगाओ तेजस्वी सरकार बनाओ, महारैली की सफलता को लेकर जिला अध्यक्ष चंद्र भानु चौधरी उर्फ राजा चौधरी अध्यक्षता एवं राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद साहनी, विधान पार्षद डॉ उर्मिला ठाकुर, भारतभूषण मंडल, पूर्व मंत्री रामलखन राम रमण, पूर्व विधायक उमाकांत यादव ,रामाशीष यादव जिला अध्यक्ष बीरबहादुर राय, मेराज आलम,पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, श्रीनारायण महतो, इंद्रजीत राय, कुमर राय, विनोद चौरसिया के उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी ने कहा कहा कि केन्द्र और राज्य की डबल इंजन सरकार अतिपिछड़ों,शोषितों,वंचितों,दलितों,आदिवासियों और अकलियतों के अधिकार को कुचलने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में जातीय गणना के बाद 94 लाख गरीब परिवार चिह्नित किये गये थे। लेकिन उन्हें दो-दो लाख रूपये दिये जाने की योजना नीतीश सरकार पूरा नहीं कर रही है,यह गरीबों के साथ घोर अन्याय है।
इस अवसर पर विधान पार्षद डॉ0 उर्मिला ठाकुर ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज को राजद और लालू जी ने स्वर और सम्मान दिया. वहीं तेजस्वी जी ने महिलाओं के लिए माई-बहिन मान योजना के तहत महागठबंधन सरकार बनने पर 2500 रूपये प्रतिमाह दिये जाने और बेटी योजना के तहत महिलाओं को हर बेनीफीट स्कीम में शामिल करने, उन्हें शिक्षा में बेहतर करने के लिए सरकार के तरफ से सहायता प्रदान करने, प्रशिक्षित करने की योजना में उनकी रूची का ध्यान रखकर उन्हें ट्रेनिंग देने तथा उनके आय को स्त्रोत को बढ़ाने के लिए जो बेटी योजना लायी है. ये महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
बैठक को गंगा प्रसाद चौधरी, लड्डू ठाकुर, भरत पंडित, निशांत मंडल, डॉ.संजय सुमन , राजेंद्र यादव, अरुण कुमार चौधरी हरिमोहन मंडल, संजय चौधरी, रेणु यादव, बबीता यादव, बीना कुशवाहा , सुरेन्द्र चौधरी, चूल्हाई कामत, बलराम शाह, चंद्र भानू चौधरी,भोला सहनी, राज कुमार यादव, राम कुमार यादव, भरत पंडित, लडडू ठाकुर, इंद्र कुमार चौधरी, हनुमान ठाकुर, अनिल लोहिया, प्रदीप प्रभाकर, गुलजार अहमद, ब्रज किशोर यादव, संजय कुमार यादव ने संबोधित किया।