20 वर्षीय युवक को घर से बाहर बुलाया और मारी गोली
मधुबनी/ खुटौना थाना क्षेत्र के बाघा कुशमार पंचायत अंतर्गत कुशमार के सहोरवा टोल स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप बुधवार देर रात 10 बजे घर से फोन पर बुलाकर शंभू यादव के 20 वर्षीय पुत्र सोनू यादव को गोली मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी राजु कुमार यादव ने बताया कि देर रात कुशमार चौक पर सहोरवा टोल निवासी बॉबी यादव खड़े थे और 8-10 की संख्या में लोग शराब के नशे में हो-हंगामा कर रहे थे इसी बीच कुशमार चौक निवासी शंभू यादव अपने चचेरे भाई बॉबी को डांटते हुए घर जाने को कहा इतने में वहां हो-हंगामा कर रहे लोगों के बीच कहासुनी हो गई।
उन्होंने आगे कहा सिवन टोल निवासी पूर्व मुखिया अरविंद यादव ने रात 10 बजे फोन कर बैठक के लिए बुलाया और फिर उन लोगों में थाना क्षेत्र के झांझपट्टी निवासी प्रमोद यादव तथा कुशमार निवासी अजीत कुमार यादव ने सोनू यादव पर गोली चला दी। जिससे एक गोली युवक के दाएं हाथ में लगी तो दुसरी गोली युवक के पेट को छू कर निकली। घायल युवक को परिजनों ने खुटौना सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसे बेहतर उपचार हेतु मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
हालांकि घटना के बाबत डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जहां घटनास्थल से दो खोखा को बरामद किया गया है और कांड में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। वहीं शंभू यादव ने 9 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जबकि पुलिस ने कांड में शामिल अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के शीवा निवासी भगवान लाल मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।