गरीब भूमिहीनों के बीच 3 डिसमिल जमीन का पर्चा बांटा : उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा
लखीसराय / हलसी प्रखंड के गरीब भूमिहीनों के बीच 3 डिसमिल जमीन का पर्चा बांटा गया। पर्चा बिहार राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के हाथों दिया गया था ।लखीसराय जिलाअधिकारी , डीसीएलआर, अंचलाधिकारी के मौजूदगी में यह पर्चा गरीबों के बीच बांटा गया लेकिन या पर्चा जिन-जिन गरीबों को मिला उनके लिए संघर्ष जो किया है।
वह CPIM जिला कमेटी के संघर्ष का परिणाम है और खासकर वर्तमान CPIM जिला मंत्री शंकर राम के संघर्षों का परिणाम है ।अंचल मंत्री रणधीर कुमार के संघर्षों के परिणाम है। पंकज कुमार के संघर्षों का परिणाम है कि आज भूमिहीन गरीबों के बीच पर्चा का वितरण किया गया। इस पर्चा वितरण समारोह मेंCPIM के पूर्व जिला मंत्री कामरेड मोती शाह भी उपस्थित थे। सचिव मंडल सदस्य सुनील कुमार( पूर्व छात्र नेता S F I ) एवं एस एफ आई के छात्र नेता सौरभ कुमार भी उपस्थित थे ।