SSB ने 414 लीटर शराब जब्त तस्कर फरार
मधुबनी /48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा विभिन्न स्थानों पर शराब तस्करी की कोशिशों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।
पहली कार्यवाही में, सीमा चौकी कमला के जवानों ने गश्त ड्यूटी के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 270/08 से लगभग 300 मीटर भारत की ओर नेपाली देसी शराब तस्करी करते हुए सौरभ सौफी की 1020 बोतलें (300 मिली) कुल 306 लीटर शराब और दो बाइक जब्त की।
दूसरी कार्यवाही में, सीमा चौकी गंगौर के जवानों ने 06 अप्रैल 2025 को लगभग 1510 बजे गश्त ड्यूटी के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 291/03 के पास नेपाल से भारत लाई जा रही नेपाली देसी शराब दिलवाले सौफी की 360 बोतलें (300 मि.ली) कुल 108 लीटर शराब जब्त की।
इन दोनों कार्यवाहियों में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन कुल 414 लीटर शराब जब्त की गई है। जब्त की गई शराब को संबंधित थानों के सुपुर्द कर दिया गया है।
श्री गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा पर तस्करी पर प्रभावी निगरानी और कार्यवाही जारी रहेगी, ताकि अवैध गतिविधियों को रोका जा सके और सीमा सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।