नौवें प्रारंभिक दीक्षांत उत्सव में पहुंचे एसीएस डॉक्टर एस सिद्धार्थ
मध्य विद्यालय बीहट के नौवें प्रारंभिक दीक्षांत उत्सव में शरीक होने के लिए एसीएस डॉक्टर एस सिद्धार्थ आए । यहां ये सर्वप्रथम बच्चों के योगाभ्यास सत्र का अवलोकन किए तत्पश्चात सभी हाउस के लीडर, बाल संसद एवं मीना मंच के बच्चों के साथ बाल संवाद में भाग लिए । बाल संवाद में बच्चों ने एसीएस सर के साथ खूब सवाल जवाब किया ।
जहां एसीएस सिद्धार्थ ने बच्चों से विद्यालय की विशिष्टताओं और यहां की विख्यात गतिविधियों के बारे में सवाल पूछे तो वहीं बच्चों ने उनकी शिक्षा उनकी हॉबी और उनके आईएएस बनने के सफर को लेकर सीधे सवाल पूछे ।
बच्चों ने बाल संवाद के दौरान विद्यालय में कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षक, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, स्विमिंग, हैंडबॉल, एथलेटिक्स के लिए कोच और डांस एवं म्यूजिक के लिए टीचर की माँग की तथा विद्यालय से पूरब सटे मछली बाजार के जैविक कचरे और उससे फैलते दुर्गंध से निजात दिलाने की मांग भी कर डाली ।
सवाल पूछने वाले बच्चों में वैष्णवी, प्रीति ऋषिका रवीश, प्रिया, प्रीति, राधा, अर्णव, छोटे, आकांक्षा आदि प्रमुख थे ।
बाल संवाद के उपरांत डॉक्टर सिद्धार्थ विद्यालय में बच्चों के कैथी लिपि प्रदर्श, विज्ञान एवं भाषा आधारित मॉडल तथा शिक्षकों की टी एल एम प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात मुख्य मंच से दीक्षांत उत्सव में इस विद्यालय से वर्ग अष्टम से पास आउट हुए 130 विद्यार्थियों को प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण किए जाने की उपाधि प्रदान की गई तथा टॉप टेन बच्चों सहित श्रेष्ठ अनुशासन, मेधा, खेल एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बेहतर करनेवाले बच्चों को विशेष प्रमाण पत्र दिए गए ।