सामाजिक प्रासंगिक विचार गोष्ठी का आयोजन
पटना /खुसरूपुर उच्च विद्यालय के सभागार में सामाजिक प्रासंगिक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्व बीपी मंडल पूर्व मुख्यमंत्री बिहार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मंडल कमीशन, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व राम लखन सिंह यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री बिहार लालू प्रसाद यादव की प्रासंगिकता को लेकर आयोजन ।
इस अवसर पर ऑल इंडिया यादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति ,जनजाति एवम् अल्पसंख्यक महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश महासचिव राजद श्याम नंदन कुमार यादव मुख्य वक्ता ने विस्तार से चर्चा किया और मंडल कमीशन, सामाजिक न्याय,धर्मनिरपेक्षता और बौद्धिक चेतना पर विस्तार से चर्चा किया, शिक्षा, सामाजिक, एवं राजनैतिक विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला, समाज में फैली हुई कुरीतियों, ढोंग पाखण्ड आडंबर अंधविश्वास से समाज को मुक्त कराने की बात कही, बीपी मंडल, रामलखन सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव के द्वारा किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा किया, वक्ताओं ने अपनी अपनी बातों को रखा और शिक्षा पर जोर दिया।
इस विचार गोष्ठी में प्रो चंद्रदीप सिंह यादव, सुभाष पोद्दार, बिजली दास बौद्ध, विनोद रविदास, गुड्डू यादव, प्रो शारदा यादव, सैला देवी, अजीत कुमार, रंजीत कुमार यादव, अरुण यादव, ऊषा देवी, शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ गांधी जी, संजय कुमार यादव, रविन्द्र यादव बेचन कुमार, जयराम प्रसाद, सहित लगभग सैकड़ों लोग मौजूद थे, विचार गोष्ठी की अध्यक्षता राम यत्न प्रसाद यादव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अनुज कुमार यादव ने किया, विचार गोष्ठी में महिलाओं की संख्या अच्छी थी।