SSB ने शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी/48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर की सीमा चौकी जानकीनगर ने 21 मार्च 2025 को भारतीय सीमा पर एक शराब तस्करी की कोशिश को विफल किया। सीमा चौकी जानकीनगर के जवानों ने नियमित गश्त के दौरान सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों को भांपते हुए तस्करी की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तस्कर नेपाल से शराब की तस्करी कर भारत में प्रवेश कर रहा था।
गिरफ्तारी
मोहम्मद असगर (22 वर्ष), पुत्र मोहम्मद तसलीम, ग्राम-फेंट, पोस्ट ऑफिस एवं थाना बासोपट्टी, जिला-मधुबनी ।
जब्ती का विवरण
20 नग किंगफिशर बियर (500 मिली)
12 नग रॉयल ब्लू लिकर (375 मि.ली.)
16 नग रॉयल ब्लू शराब (180 मि.ली.)
ऑपरेशन का विवरण :
यह ऑपरेशन बीपी नं. 277/1 से लगभग 40 मीटर भारतीय क्षेत्र में नियमित गश्त के दौरान किया गया। जब्त की गई शराब नेपाल से तस्करी कर भारत में लाई जा रही थीं। जब्त की गई शराब एवं गिरफ्तार तस्कर को बासोपट्टी थाना को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम को श्री संतोष कुमार निमोरिया, उप कमांडेंट (प्रचालन) ने बधाई दी। साथ ही, 48वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी ने इस सफल ऑपरेशन पर कहा कि सीमा सुरक्षा को लेकर हमारी टीम पूरी तरह से तत्पर है और हम किसी भी तरह की तस्करी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाते रहेंगे।