SSB जवानों द्वारा विशेष गश्त के दौरान तस्करी की सामग्री जब्त ।। 2.जवानों द्वारा नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही शराब को किया जब्त
मधुबनी /48 वीं वाहिनी की सीमांत चौकी बेतौन्हा के जवानों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर विशेष गश्त के दौरान भारतीय सीमा पर तस्करी की सामग्री जब्त की गई है। यह जब्ती भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 268/06 के पास स्थित गाँव धुलिटोल, जो कि भारत की ओर लगभग 400 मीटर की दूरी पर स्थित है, पर की गई।
जब्त की गई सामग्री
1. कोडीवेल (खांसी की दवा, 100 एमएल) – 17 नग
2. रेडमी मोबाइल – 01 नग
गिरफ्तार व्यक्ति
आनंद कुमार यादव,पिता का नाम: सुशील यादव,उम्र: 21 वर्ष,गाँव: धौलीटोल
डाकघर: कमलाबाड़ी, जयनगर
जिला: मधुबनी, (बिहार)
ऑपरेशन विवरण
यह ऑपरेशन विशेष गश्त के रूप में चलाया गया था, जिसमें सीमा चौकी बेतौन्हा की टीम ने तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया।
जब्त की गई वस्तुएं और गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस थाना जयनगर को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।
श्री गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने कहा कि यह कार्रवाई तस्करी के खिलाफ हमारे निरंतर प्रयासों का हिस्सा है और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा तस्करी की रोकथाम के लिए किए जा रहे कड़े प्रयासों को दर्शाती है। हम भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही जारी रखेंगे।
2.SSB जवानों द्वारा नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही शराब को किया जब्त
48वीं बटालियन एस.एस.बी की सीमांत चौकी फुलहर द्वारा आज दिनांक 15 मार्च 2025 को नियमित गश्त के दौरान नेपाल से भारत में तस्करी की गई शराब की जब्ती की गई। यह जब्ती भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 288/15 से लगभग 300 मी भारतीय क्षेत्र के गांव फुलहर, में की गई।
जब्त की गई सामग्री
1. सोफी (300 एमएल) – 329 नग
2. नेपाली ब्रिक्स (300 एमएल) – 104 नग
3. नेपाली करनाली (300 एमएल) – 15 नग
4. नेपाली ब्लैक ओके (180 एमएल) – 24 नग
ऑपरेशन विवरण
यह ऑपरेशन नियमित गश्त के दौरान किया गया, सीमा चौकी फुलहर के जवानों ने नेपाल से तस्करी कर भारत लायी जा रही शराब को जब्त किया। यह कार्यवाही गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। इस कार्यवाही में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
जब्त की गई शराब को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु पुलिस थाना हरलाखी को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।

