डाक कर्मियों ने होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया ।। 2.जनकल्याण फाउंडेशन में धूमधाम से मनी होली, जोगीरा और गीतों पर झूमे लोग
मधुबनी /खुटौना उप डाकघर में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता उप डाकपाल अरविंद कुमार रहे। समारोह में डाकघर के कर्मचारियों और अभिकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। सभी ने मिलकर माथे पर गुलाल से तिलक किया और गले मिलकर आपसी भाईचारे और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में होली मनाई। इस मौके पर उप डाकपाल अरविंद कुमार ने कहा, होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि प्रेम, सद्भावना और एकता का प्रतीक है। हमें समाज में आपसी भाईचारा बनाए रखते हुए होली मनानी चाहिए।सभी उपस्थित लोगों ने इस आयोजन की सराहना की।
2. जनकल्याण फाउंडेशन में धूमधाम से मनी होली, जोगीरा और गीतों पर झूमे लोग
मधुबनी/खुटौनाः प्रखंड मुख्यालय से सटे जनकल्याण फाउंडेशन परिसर में गुरुवार शाम रंगों का महापर्व होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी राजेश कुमार,सचिव धर्मेंद्र कुमार कारक समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान जोगीरा और होली के पारंपरिक गीतों की धुन पर लोगों ने जमकर ठुमके लगाए। अबीर-गुलाल उड़ाते हुए सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। माहौल रंग-बिरंगा और उमंग से भरा नजर आया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि होली प्रेम, भाईचारे और सामाजिक समरसता का त्योहार है। इस अवसर पर हमें आपसी मतभेद भुलाकर एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटनी चाहिए। सचिव धर्मेंद्र कुमार कारक ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सौहार्द और प्रेम को बढ़ावा देते हैं। खुटौना पंचायत की मुखिया नेहा देवी के साथ खुशी मंडल,अनुपम कुमारी व उषा कुमारी भी उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर रंग और गुलाल के साथ होली खेली और पारंपरिक मिठाइयों के साथ-साथ मालपुआ, दही बड़ा का आनंद लिया।