बिहारशिक्षासंस्कृति

इन्टर कॉलेज खाजेडीह में अवकाशप्राप्त शिक्षा कर्मियों के सम्मान में विदाई समारोह और होली मिलन का आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/लदनियां प्रखंड के इन्टर कॉलेज खाजेडीह में गुरुवार को अवकाशप्राप्त शिक्षा कर्मियों के सम्मान में विदाई समारोह और होली मिलन का आयोजन किया गया।

IMG 20250313 130143 इन्टर कॉलेज खाजेडीह में अवकाशप्राप्त शिक्षा कर्मियों के सम्मान में विदाई समारोह और होली मिलन का आयोजनप्राचार्य प्रो. भागवत ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। अवकाश प्राप्त कर्मी प्रो. प्रदीप कुमार सिंह, डाॅ. अरुण कुमार कर्ण, प्रो. दिलीप कुमार सिंह, प्रो. काजीम अली, प्रो. कैलाश गुप्ता, लेखापाल धर्मनाथ सिंह, आदेशपाल मंगल सदाय, कारी कामत व चन्द्रदीप यादव को पाग, दोपटा, अंगवस्त्र व एकमुश्त राशि देकर सम्मानित किया गया। काॅलेज के दाता डाॅ. धनेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि अवकाश प्राप्त कर्मियों को सम्मानित करना अच्छी बात है।

IMG 20250313 130152 इन्टर कॉलेज खाजेडीह में अवकाशप्राप्त शिक्षा कर्मियों के सम्मान में विदाई समारोह और होली मिलन का आयोजनमौके पर एसएमजे कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. शशिभूषण कुमार, प्रो. शिव कुमार सुमन, प्रो. रामकुमार सिंह, प्रो. श्रवण कुमार महतो, प्रो. जगतारण कुमारी, प्रो. रितु कुमारी, प्रो. प्रियंका कुमारी, प्रो. मंजू कुमारी, प्रो. रंजू कुमारी आदि
थे।