बिहार

बिहार के पूर्व सचिव अनिल जायसवाल प्रदेश मंत्रालय के सचिव बनाए गए

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /बिहार प्रदेश सरकार के पूर्व विधान सभा सचिव श्री अनिल कुमार जायसवाल को एक बार फिर से बिहार प्रदेश सरकार में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्रालय में आप्त सचिव बनाया गया है। श्री अनिल कुमार जायसवाल ने हमारे सहयोगी समाजसेवी व ईं आरके जायसवाल से बातचीत के दौरान जानकारी देते हुए बताया की बिहार प्रदेश के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री संजय सरावगी जी द्वारा स्वयं दिए गए जिम्मेदारी अब यह मेरी परीक्षा है, साथ ही मेरा पहला कर्तव्य के साथ जिम्मेदारी है की उनके इस विश्वाश को हम निष्ठा पूर्वक निभाएँ। उन्होंने मंत्री संजय सरावगी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की मंत्री जी अपने सहयोगियों से निष्ठा पूर्वक प्रदेश सरकार ज़िम्मेदारियों को निभाने की अपील करते हुए और हमारे पूर्व के कार्यों को सराहाते हुए कहा कि श्री जायसवाल पहले भी प्रदेश सरकार के बेहद महत्वपूर्ण ज़िम्मेदार अधिकारी रहे हैं और उन्हें बरसों से जानता हूँ। श्री जायसवाल ने आगे बताया की यह पल मेरे लिए भावनात्मक व मेरे लिए बेहद ऊर्जा वर्धक था । उन्होंने बातचीत के दौरान बताया की प्रदेश के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा लागातार बधाई व शुभकामनाएँ देने की सिलसिला जारी है।

वहीं बिहार बिजेपी के अध्यक्ष दिलिप जायसवाल, पीरपैंती के विधायक ललन कुमार, मोहनीयां के विधायक संगीता कुमार, ढाका विधायक पवन जायसवाल, प्रदेश वैश्य समाज के उपाध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व मंत्री तारकिशोर प्रसाद व समाजसेवी ईं आरके जायसवाल आदि ने भी फोन कर बधाई व शुभकामनाएँ दी।