BPSC द्वारा तृतीय चरण (TRE-3) के तहत चयनित 51389 विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह
पटना/ शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा गांधी मैदान, पटना में 9 मार्च 2025 को BPSC द्वारा तृतीय चरण (TRE-3) के तहत चयनित 51389 विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन का विधिवत शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलित कर किया गया ।
इस अवसर पर विभिन्न जिलों में प्रथम चरण की कॉउन्सलिंग करने के बाद 51 हजार 389 अभ्यर्थियों को विद्यालय अध्यापक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया ।
इस समारोह में 08 जिलें से चयनित यथा पटना, भोजपुर, जहानाबाद, अरवल, सारण, वैशाली एवं मुजजफ़रपुर के अनुशंसित अभ्यर्थियों (कुल 10 हजार 739) को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया जबकि शेष 30 जिलों के अभ्यर्थियों को अपने-अपने जिला मुख्यालय में आयोजित समारोहों में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।
राज्य सरकार के द्वारा शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए BPSC द्वारा तीन चरणों में शिक्षकों की भर्ती की गई जिसके तहत प्रथम चरण में 1 लाख 20 हजार 336, द्वितीय चरण में 96 हजार 823 एवं तृतीय चरण में 51 हजार 389 शिक्षकों की भर्ती की गई ।चयन प्रक्रिया में महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुआ। कुल चयनित शिक्षकों में महिला शिक्षिका (56% प्रारंभिक और 40% माध्यमिक / उच्च माध्यमिक) शामिल हैं, इसके साथ ही राज्य में छात्र-शिक्षक अनुपात सुधरकर 32:1 पँहुच गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी एवं श्री विजय कुमार सिन्हा उपस्थित थे। समारोह का आयोजन श्री सुनील कुमार, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
मुख्य आकर्षण:
1. माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह नियुक्ति पत्र वितरण बिहार के शिक्षा क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने बताया कि बिहार में शिक्षकों की भारी कमी थी, उनकी सरकार बनने के उपरांत 2006 में नियोजित शिक्षकों की बहाली की गई व बिहार में तब से अब तक लाखो शिक्षकों को सरकार नियुक्त कर चुकी है ।
– सरकार का ध्यान महिलाओं व उनके सशक्तीकरण पर शुरुवात से केंद्रित रहा है व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यतः देखने को भी मिला है ।
– बिहार सरकार के बजट का 22% शिक्षा पर विशेष रूप से केंद्रित रहा है व भविष्य में इसे और बढ़ाया जाएगा ।
– मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, बालिका प्रोत्साहन योजना (+2) व बालिका प्रोत्साहन योजना (स्नातक) के द्वारा बिहार सरकार छात्र एवं छात्राओं के साथ शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा सहयोग करते आयी हैं ।
2. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, डॉ. एस. सिद्धार्थ ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार व सभी गणमान्य अतिथियों व नव नियुक्त शिक्षकों का स्वागत किया। – उन्होंने अपने स्वागत संबोधन में सभी शिक्षकों को बधाई दी और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल शिक्षण कार्य तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे गुरु और मार्गदर्शक के रूप में भी समाज को दिशा देते हैं। डॉ. सिद्धार्थ ने बदलती शिक्षा प्रणाली के संदर्भ में शिक्षकों को प्रेरणा का स्रोत बनने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि वे विद्यार्थियों को इस प्रकार तैयार कर सकें कि वे बिहार की नींव को पुनः मजबूत करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
3. इस समारोह में माननीय मंत्री ऊर्जा विभाग, श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, माननीय मंत्री जल संसाधन, श्री विजय कुमार चौधरी; माननीय मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार व श्री प्रत्यय अमृत; माननीय मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार एवं श्री कुमार रवि, सचिव शिक्षा विभाग, श्री अजय यादव एवं कई विभागीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे I
4. शिक्षा विभाग के सचिव, श्री अजय यादव द्वारा माननीय मुख्यमंत्री , बिहार, अन्य माननीय मंत्रीगण, अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ एवं विशिष्ट अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों तथा नवनियुक्त शिक्षकों के प्रति भी आभार प्रकट किया गया।

