बड़ी खबरेबिहारसंस्कृति

संबद्ध एवं बी. एड. महाविद्याल शिक्षकों का शोषण बर्दाश्त नहीं : कुलपति

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

दरभंगा/ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को संबद्ध/ बी एड कॉलेजों के प्रधानाचार्यों की बैठक जुबली हॉल में आहूत की गई। संबद्ध व बी.एड.महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों/ प्रभारी -प्राचार्य और विश्वविद्यालय पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक में वर्ग – संचालन, नामांकन, सेवानिवृत्ति, शिक्षण प्रमाण पत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।कुलपति ने विगत बैठकों में लिए गए निर्णयों पर कार्यान्वयन की प्रगति की सुनवाई की। कुलपति ने सभी प्रधानाचार्यों को पारदर्शी और नियम- परिनियम में बंध कर नामांकन की प्रक्रिया को पूर्ण करने की हिदायत दी। अनुसूचित जाति/ जनजाति/ महिला छात्राओं से नामांकन शुल्क नहीं लिया जाए यह सुनिश्चित किया जाए। नियम के उल्लंघन करने पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दंडात्मक कार्यवाई की जाएगी। संबद्ध एवं बी एड कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मियों को सम्मानजनक वेतन देने की महत्वपूर्ण बात रखते हुए, इन महाविद्यालयों में शिक्षकों के शोषण को रोकने की बात की गई। इसी क्रम में कुलपति ने मेरु योजना के तहत विश्वविद्यालय के सबसे अंतिम पायदान पर अवस्थित यूनिट को भी आगे आने का आहवान किया।शोध विश्वविद्यालय का दर्ज़ा प्राप्त होने और उच्च शिक्षण में गुणवत्तापूर्ण अनुसंधानपरक शिक्षण प्रणाली को लागू करने की दिशा में कुलपति ने कॉलेजों को मूक लैब के निर्माण , प्रयोगशालाओं के आधुनिकीकरण तथा पुस्तकालयों में ई- लर्निंग सामग्री के संवर्धन, नियमित वर्ग के संचालन पर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

IMG 20250307 WA0015 संबद्ध एवं बी. एड. महाविद्याल शिक्षकों का शोषण बर्दाश्त नहीं : कुलपतिमहाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कुलपति ने विश्वविद्यालय से ताल मेल बिठाते हुए निरंतर क्रियाशील होने की बात रखी। शिक्षण अनुभव- पत्र के संदर्भ में शिक्षा विभाग द्वारा अनुदेशित पंद्रह बिंदुओं के अनुपालन को आवश्यक रूप से मानते हुए पत्र जारी करने की हिदायत दी। अपने कुशल नेतृत्व में कुलपति ने महाविद्यालयों की समस्याओं को धैर्यतापूर्वक सुनते हुए सभी महाविद्यालयों विशेष कर बी एड कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति विश्वविद्यालय नियम- परिनियम के तहत करने का आदेश दिया। इसके अलावा सभी कॉलेजों को शिक्षकों, कर्मचारियों और प्रधानाचार्यों की नियुक्ति साक्ष्य सहित सीसीडीसी कार्यालय को प्रेषित करने के लिए कहा। इसके साथ- साथ तय मानकों पर शिक्षकों की नियुक्ति, विषयवार पुस्तकों की जानकारी, कक्षा, प्रयोगशाला, खेल मैदान, कार्यालय आदि का जियो- टैग फोटो भी प्रेषित करना अनिवार्य होगा। समर्थ पोर्टल पर छात्रों का नामांकन अपलोड करने के साथ ही 62 और 65 वर्ष की सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया गवर्निंग बॉडी के माध्यम से होगी। बी एड महाविद्यालयों को एनसीटीई,के दिशा- निर्देश के अनुपालन करने का आदेश दिया।
IMG 20250307 WA0013 संबद्ध एवं बी. एड. महाविद्याल शिक्षकों का शोषण बर्दाश्त नहीं : कुलपतिलगभग दो घंटे चली इस बैठक में विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित, सीसीडीसी डॉ गजेंद्र प्रसाद और अध्यक्ष, छात्र- कल्याण प्रो अशोक कुमार मेहता , महाविद्यालय निरीक्षक प्रो अरुण कुमार सिंह, दूरस्थ शिक्षा निदेशक प्रो हरे कृष्ण सिंह, प्रो ज्या हैदर आदि उपस्थित रहे। बैठक की औपचारिक समापन की घोषणा कुलपति के आदेश से करते हुए प्रो विजय कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस बैठक में विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी एवं संबद्ध / बी एड कॉलेज के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।