SSB की बड़ी कार्यवाही, ब्राउन शुगर के साथ तीन संदिग्ध गिरफ्ता।।2.जयनगर क्षेत्र में तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
मधुबनी/48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने आज एक विशेष छापेमारी अभियान के तहत ब्राउन शुगर की तस्करी में लिप्त तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। यह अभियान सीमा चौकी कमला के अंतर्गत भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 269/15 से लगभग 4 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र के गांव खैरामथ में चलाया गया, जहां यह संदिग्ध तस्कर नेपाल से ब्राउन शुगर तस्करी कर लाते थे और इसे भारत में अवैध तरीके से बेचते थे।
श्री विवेक ओझा( उप कमांडेंट) प्रचालन 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने सूचना की गंभीरता को देखते हुए समवाय प्रभारी कमला श्री मोहद मनीष देवानंद (सहायक कमांडेंट) के साथ मिलकर विशेष रणनीति बनाई गई और इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस छापेमारी के दौरान भारतीय क्षेत्र में एक झोपड़ी से दो नेपाली और एक भारतीय संदिग्ध को ब्राउन शुगर सहित गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में इन तस्करों ने बताया कि वे नेपाल से ब्राउन शुगर की तस्करी कर भारतीय बाजार में बेचते थे।
जब्त की गई सामग्री
1. ब्राउन शुगर (132 ग्राम)
2. सफेद और काले पॉलीथीन की थैली (31 नग)
3. वजन मशीन (ऐस 500) (1 नग)
4. चांदी जैसी अंगूठी (11.66 ग्राम और 3.23 ग्राम) (2 नग)
5. चांदी जैसी चूड़ी (कड़ा) (46.83 ग्राम) (1 नग)
6. चांदी जैसी चेन (34.19 ग्राम) (1 नग)
7. स्टील प्लेट (2 नग)
8. छोटा स्टील बॉक्स (1 नग)
9. ब्लेड के टुकड़े (2.5 नग)
10. सिरिंज (1 नग)
11. वॉलेट (3 नग)
12. डायरी (2 नग) जिसमें पैसों के लेन-देन का विवरण था
13. नेपाली करेंसी (9000/-) और भारतीय मुद्रा (450/-)
*गिरफ्तारी* :-
1. चंदन कुमार यादव आयु-30 वर्ष, पुत्र नारायण यादव, वार्ड नंबर-09, ग्राम खेरामठ, डाकघर-बेल्ही, पुलिस थाना-जयनगर, जिला मधुबनी ( बिहार)
02 नेपाली व्यक्ति
1. कारी कपेयर -30 वर्ष, पुत्र उत्तम कपेयर वार्ड नंबर-1, गांव-रामपुर बिरथा, पुलिस स्टेशन-मिरचैया, जिला-सिर्राहा, नेपाल
2.अशोक रामकृष्ण उम्र-32 वर्ष, ग्राम-त्रिवेणी, वार्ड नंबर-4, पुलिस स्टेशन -कोटरी, तहसील-सागरमाता, जिला-उदयपुर, नेपाल
जब्त किए ब्राउन शुगर सहित अन्य सामान एवं गिरफ्तार संदिग्धों को कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन जयनगर के हवाले कर दिया गया है।
इस सफल ऑपरेशन पर संतोष व्यक्त करते हुए श्री हरेंद्र सिंह (द्वितीय कमान अधिकारी) कार्यवाहक कमांडेंट 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने कहा कि हमारी टीम देश की सुरक्षा और सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस अभियान के दौरान हमारे जवानों ने अपनी मुस्तैदी और बहादुरी से इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया, जिससे मादक पदार्थों की तस्करी पर एक कड़ा प्रहार हुआ है। हम जनता से अपील करते हैं कि वे अवैध गतिविधियों की जानकारी दें ताकि हम एक नशा मुक्त समाज की दिशा में प्रभावी कदम उठा सकें।
2.जयनगर क्षेत्र में तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
मधुबनी/48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सीमा चौकी परसा के जवानों ने 06 मार्च 2025 को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में नेपाल से भारत तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है।
जब्ती का विवरण
सीमा स्तंभ संख्या 297 से लगभग 30 मीटर भारत की तरफ, समय लगभग 1245 आ पर ड्यूटी के दौरान नेपाल से भारत तस्करी करने के क्रम में।
*• जब्त वस्तुएं* :
• नेपाली सोफी: 570 बोतलें (300) मिली प्रति बोतल)
• टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल
गिरफ्तारी
01 भारतीय नागरिक
राम बरन राम, उम्र 31 वर्ष लगभग, पुत्र- महेंद्र राम, गांव – गोंगली, पोस्ट ऑफिस-बेनीपट्टी जिला, मधुबनी ( बिहार)
पार्टी कमांडर मुख्य आरक्षी एवं 3 अन्य जवान
जब्त की गई सभी शराब की बोतलें , बरामद मोटरसाइकिल, एवं गिरफ्तार तस्कर को पुलिस स्टेशन माधवपुर को सौंपने की प्रक्रिया जारी है
48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए उनकी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
श्री हरेंद्र सिंह कार्यवाहक कमांडेंट 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने कहा कि यह अभियान तस्करी गतिविधियों पर लगाम लगाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।