बड़ी खबरेक्राइमबिहार

एसएसबी व ललमनियां पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, नशीली दवाएं, मोबाइल, मोटरसाइकिल और नकदी बरामद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/  लौकहा एसएसबी और ललमनियां पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार संध्या गश्त के दौरान घोड़मोहना स्थित एक दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं, मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, भारतीय व नेपाली मुद्रा बरामद की गई।

फुलपरास एसडीपीओ सुधीर ने ललमनियां थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर बताया कि इस कार्रवाई में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, अन्य संदिग्धों की संलिप्तता की जांच के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में घोड़मोहना निवासी पप्पू यादव, कलापट्टी बरही निवासी अशोक बिराजी, बौरहा निवासी दिवाकर प्रसाद यादव और नेपाल के सिरहा निवासी ऋषिकेश यादव शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि वे पिछले एक महीने से इस अवैध कारोबार को चला रहे थे। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। मामले की गहन जांच जारी है।