दिल्ली पब्लिक स्कूल खुटौना में नेशनल साइंस डे पर विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन ।।2.2. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभा ठाकुर को दी गई भावभीनी विदाई
मधुबनी/खुटौना प्रखंड के प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिल्ली पब्लिक स्कूल, खुटौना में 28 फरवरी को नेशनल साइंस डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में छात्रों ने सेंस ऑर्गन, टाइप्स ऑफ ट्रांसपोर्ट, डिफरेंट स्पेस, ट्रैफिक लाइट, सोलर सिस्टम, हाइड्रोलिक ब्रिज, लिफ्ट, वॉटर डैम, ब्लड ग्रुप टेस्ट, खुटौना ग्राम पंचायत मॉडल, खुटौना अस्पताल मॉडल, खुटौना थाना मॉडल, ह्यूमन ब्रेन मॉडल, चंद्रयान-3, सूर्य मिशन (आदित्य एल-1) एवं वाटर फिल्टर सहित अन्य विज्ञान आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इस विज्ञान प्रदर्शनी का निर्देशन स्कूल के डायरेक्टर आर. के. रमण के मार्गदर्शन में किया गया, जबकि प्रधानाचार्य दीपक कुमार के नेतृत्व में साइंस कोऑर्डिनेटर राहुल कुमार, कृति कुमारी, नयन कुमार एवं सहायक शिक्षकों मौसम कुमारी, मिशा कुमारी, खुशबू कुमारी, रूबी कुमारी, प्रीति कुमारी समेत अन्य शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस आयोजन में विद्यार्थियों की प्रतिभा को देखकर उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों एवं गणमान्य अतिथियों ने उनकी सराहना की। विज्ञान के प्रति बच्चों की रुचि और उनकी मेहनत को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की बात कही।
2. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभा ठाकुर को दी गई भावभीनी विदाई
खुटौना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभा ठाकुर के सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर बीपीएम सोनू कुमार, प्रतोष कुमार, बीआरपी रामबहादुर ठाकुर, महेश प्रसाद, फनीश कुमार, शिवशंकर, कृष्णा, काशीनाथ पाल, ऑपरेटर नरेश कुमार राय और परिचारी रामभरोस समेत कई शिक्षकों व कर्मियों ने भाग लिया। विदाई समारोह में वक्ताओं ने विभा ठाकुर के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने दायित्वों का ईमानदारी और समर्पण के साथ निर्वहन किया। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
समारोह के अंत में विभा ठाकुर ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया और कहा कि यह सफर उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने का संदेश दिया।