बिहारदेश - विदेशनेपालबड़ी खबरे

48वीं वाहिनी के प्रांगण में सेक्टर लेवल लीड इंटेलिजेंस एजेंसी की बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /48वीं वाहिनी के प्रांगण में सेक्टर लेवल लीड इंटेलिजेंस एजेंसी की बैठक श्री एच जितन सिंह, उप महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सहयोगी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस बैठक के दौरान भारत नेपाल सीमा पर हो रही अवैध गतिविधियों को देखते हुए सीमा पर विशेष चौकसी बरतने, शराब तस्करों पर नकेल कसने, सीमा पर गश्त बढ़ाने और आने-जाने वाले पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिए तथा नेपाल पुलिस के साथ समन्वय बनाकर काम करने के निर्देशो के अलावा भारत नेपाल सीमा पर राजनीतिक और सुरक्षा परिदृश्य, हथियारों और गोला-बारूद और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी,धार्मिक कट्टरवाद, जाली मुद्रा की तस्करी, मानव तस्करी, आई॰एन॰बी पर अतिक्रमण, सक्रिय वामपंथी उग्रवादी/माओवादी, पर व्यापक चर्चा हुई।
इस अवसर पर श्री एच जितन सिंह, उप महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना, श्री विवेक ओझा, कार्यवाहक कमांडेंट 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर , श्री प्रफुल कुमार,कमांडेंट 71वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल , श्री जी. सी पांडे, कमांडेंट 20वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, श्री पांडे आशीष कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी 51वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल , श्री वीरेंद्र कुमार अनुमन्डल पदाधिकारी जयनगर, विवेक के मिश्रा, अनुमन्डल पदाधिकारी बेनीपट्टी एवं अन्य सहयोगी एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे।
IMG 20250301 WA0002 48वीं वाहिनी के प्रांगण में सेक्टर लेवल लीड इंटेलिजेंस एजेंसी की बैठकश्री एच जितन सिंह, उप महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना ने बताया कि भारत-नेपाल के मित्रतापूर्ण संबंध हैं. इस संबंध को बनाए रखने के लिए समय-समय पर बैठक करना जरूरीक है और बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल ने इस क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखी है, जिसमें सहयोगी एजेंसियों की भूमिका और योगदान सराहनीय है।