बिस्फी चौक पर राजद सदस्यता अभियान को लेकर पूर्व केंदीय मंत्री अली अशरफ फातमी
मधुबनी/बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित बिस्फी चौक पर राजद सदस्यता अभियान को लेकर पूर्व केंदीय मंत्री अली अशरफ फातमी, युवा नेता आरिफ जिलानी अम्बर, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, वरिष्ठ राजद नेता मनोज यादव, प्रो. इस्तियाक अहमद,पंकज यादव ,बेचन यादव, चांद उस्मानी के उपस्थिति में कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया शालिग्राम यादव एवं संचालन पूर्व उप प्रमुख मो. मोहिउद्दीन ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने कहा कि बिहार में भाजपा जदयू की डबल इंजन की 20 सालों की सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग देश के सबसे निचले पायदान में हैं। 17 महीने के कार्यकाल में तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा पांच लाख लोगों को नौकरी देने का काम किया इसलिए अगर आप परिवर्तन चाहते हैं।
ईमानदारी से अगर बिहार को बदलना चाहते हैं तो आपको नौजवान नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के हाथों को मजबूत करना होगा। युवा नेता आरिफ जिलानी अम्बर ने कहा कि राजद का सदस्यता अभियान जोर-शोर से जारी है, इसी कड़ी में बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के बिस्फी में अभियान चलाया गया। जिसमें सैकड़ों युवाओं सहित आम जनों ने पार्टी में विश्वास जताते हुए सदस्यता ग्रहण किया। हर वर्ग के लोगों विशेषत: महिलाओं, युवाओं अतिपिछड़ा, अनुसूचित समाज में सदस्यता अभियान को लेकर भारी उत्साह और जोश है। बिहारवासी भाजपा जदयू के डबल इंजन की 20 वर्षों की थकाऊ-उबाऊ, अप्रचलित और कालग्रस्त नीतीश सरकार को हटाने के लिए संकल्पित है। राजद ही एक ऐसी पार्टी और लालू प्रसाद यादव ही एक ऐसे नेता हैं, जो सामाजिक न्याय और दबे कुचले वंचितों की बात करते है।
मौके पर मो.रिजवान, सरोज पासवान, रामा यादव,राम उदगार यादव, महेंद्र यादव,सुभाष चंद्र पासवान,पुलकित साहू,सहदेव राम, रामचंद्र यादव, मंगल यादव, मो.जलील अहमद,मो.मोहिउद्दीन मो.तमन्ना, मो.अकबर मंसूरी, अशोक ठाकुर, पहलाद साहू,अली राजा ,सरोज पासवान, मो.खलील अनवर, मो.अशफाक, मो. , पप्पू साह, रमेश कुमार साहू, रणधीर साहू , सरफराज नदीम, साहिद हुसैन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।