झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन का परिचालन शुरू, जल्द चलेगी लौकहा बाजार से पटना तक सवारी गाड़ी
मधुबनी/ झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर गुरुवार से इलेक्ट्रिक इंजन का परिचालन शुरू हो गया। इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी यह है कि शीघ्र ही लौकहा बाजार से पटना के लिए सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बीते शनिवार को लोको इंजन का सफल परीक्षण किया गया था, जिसके बाद इलेक्ट्रिक इंजन के परिचालन की शुरुआत कर दी गई है।
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि लौकहा बाजार से पटना के लिए नियमित ट्रेनों का संचालन जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों को बेहतर और सुलभ रेल सेवा का लाभ मिलेगा।
यात्रियों में खुशी की लहर
इलाके में ट्रेन परिचालन की खबर से स्थानीय लोग बेहद उत्साहित हैं। डाक सहायक अमन कुमार, जो मूल रूप से नालंदा के रहने वाले हैं, ने कहा कि बस से सफर करने में अधिक समय और पैसे की बर्बादी होती थी, लेकिन अब ट्रेन से यात्रा सुगम हो जाएगी।
वहीं, खुटौना निवासी डॉ. पीतांबर साह, दीपक पटवा, गणेश प्रसाद सिंह, अमरनाथ महतो, सोनी यादव, रमेश कुमार सिंह और हनुमान प्रसाद ने इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि अब वे सीधे ट्रेन से पटना जा सकेंगे, जिससे उनका समय और खर्च दोनों बचेंगे।
रेलवे प्रशासन ने दिया आश्वासन
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि बहुप्रतीक्षित लौकहा बाजार-पटना ट्रेन सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी। इससे न केवल यात्रियों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि इलाके के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।