Uncategorized

कराटे चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने 4 गोल्ड मेडल समेत 10 पदक जीते

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लखनऊ/ सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने चतुर्थ वर्ल्ड मार्डन शोटोकॉन कराटे कप-2025 में 4 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल एवं 1 ब्रांज मेडल समेत कुल 10 पदक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। चैम्पियनशिप का आयोजन वर्ल्ड मार्डन शोटोकॉन कराटे फेडरेशन एवं वर्ल्ड मार्डन शोटोकॉन कराटे फेडरेशन, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले छात्रों में अरहान हुसैन, याहया सुबूर, हारून एवं उजैर शेख शामिल हैं जबकि मिन्हाल हैदर, अली कैसर, सैयद इब्राहिम, मोहिसिन खान एवं सैयद आइजा ने रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।

इस प्रतियोगिता में कुमैल हुसैन ने कांस्य पदक जीता है। इस चैम्पियनशिप में विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर कराटे में अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते 4 गोल्ड मेडल समेत 10 मेडल अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय के इन होनहार बाल खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।