क्राइमबिहार

बाइक और ट्रक की टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/ ललमनियां थाना क्षेत्र के तौरीयाही ईदगाह के पास  देर शाम तेज रफ्तार ट्रक और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

IMG 20250203 165847 बाइक और ट्रक की टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायलस्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों घायलों को आनन-फानन में खुटौना सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया।

मृतक की पहचान ललमनियां थाना क्षेत्र के घोड़मोहना गांव निवासी मो० मुस्लिम के पुत्र मो० इकराम के रूप में हुई है। वहीं, घायल व्यक्ति मो० फूलमोहम्मद के पुत्र मो० सदरुल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच में जुट गई है।