1440 लीटर अवैध नेपाली देसी शराब के साथ 11 मोटरसाइकिल जप्त एक तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी/अधीक्षक मधनिषेध विजयकांत ठाकुर के निर्देश के आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर मधुबनी जिला मधनिषेध की टीम के द्वारा बेलाटोल,थाना हरलाखी से 11 मोटरसाइकिल पर 32 बोड़ा में में कुल 1440 लीटर अवैध नेपाली देसी शराब के साथ 11 मोटरसाइकिल जप्त किया गया तथा एक तस्कर को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया है ।
शेष 10 वाहन स्वामी चालक पर फरार अभियोग दर्ज कर अग्रेत्तर विधि सम्मत कार्रवाई के तहत गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई की जा रही है ।अविनाश कुमार, भोले शंकर ,कुमार मोहम्मद ,फैसल, मनीष कुमार बैद्यनाथ भंडारी, ओमप्रकाश पासवान आदि जिला टीम मधनिषेध के सदस्य थे।

