बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी और अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पद के लिए ली गई परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी
पटना/बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी और अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पद के लिए ली गई परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।प्रखंड कृषि पदाधिकारी के रिजल्ट में अरविंद सिंह यादव ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी की परीक्षा में सोम पाल ने पहला स्थान प्राप्त किया है।
अंतिम परीक्षा फल में कुल 853 उम्मीदवार सफल हुए हैं। इस पद के लिए कुल 866 रिक्ति थीं। जिस पर 853 का रिजल्ट प्रकाशित किया गया है।
वहीं, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक, सहायक निदेशक एवं समकक्ष प्रतियोगिता परीक्षा का भी अंतिम परीक्षा फल जारी कर दिया गया है।
कुल 155 रिक्ति के विरुद्ध 154 उम्मीदवार सफल हुए हैं ,अनारक्षित कोटि का एक पडद रिक्त रखा गया है।

