22 चक्के ट्रक में कटे-फटे पीओपी के बोरा के आड़ में गुप्त तहखाना बनाकर रखा हुआ कुल 443 पेटी विदेशी शराब जप्त .चालक फरार
मधनिषेध विभाग मधुबनी की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर हुलास पट्टी जागेश्वर स्थान के निकट थाना फुलपरास से एक ट्रक ( 22 चक्के) में कटे-फटे पीओपी के बोरा के आड़ में गुप्त तहखाना बनाकर रखा हुआ कुल 443 पेटी विदेशी शराब जिसका कुल मात्रा 3945.6 लीटर है को जप्त कर वाहन चालक/वाहन मालिक तथा अन्य पर फरार अभियोग दर्ज कर आवश्यक करवाई कि जा रही है।
बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष* नंबर पर06276-222576 जरूर दे। आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।