बिहार

मुख्यमंत्री ने बिहार विधानसभा के अतिथिशाला का किया उद्घाटन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/ मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा केअतिथिशाला का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। अतिथिशाला में 24 कमरे, 3 सुट, मीटिंग हॉल, वेटिंग हॉल सहित अन्य सुविधायें उपलब्ध कराई गयी हैं।

IMG 20250115 WA0020 मुख्यमंत्री ने बिहार विधानसभा के अतिथिशाला का किया उद्घाटनउद्घाटन के पश्चात् अतिथिशाला के विभिन्न हिस्सों का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत अच्छा बना है। यहां आनेवाले आगंतुकों को ठहरने में काफी सहूलियत होगी। आगंतुकों के लिए यहां सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है।

IMG 20250115 WA0012 मुख्यमंत्री ने बिहार विधानसभा के अतिथिशाला का किया उद्घाटनइस अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव, उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज, अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।