भगवती पुर निवासी स्वर्गीय मधुकर यादव उम्र 115 वर्ष का निधन
मधुबनी / लदनिया प्रखंड अंतर्गत भगवतीपुर गांव में कल लगभग 4:00 बजे संध्या में स्वर्गीय मधुकर यादव का निधन हो गया। वे लगभग 115 वर्ष के थे और अपने गृहस्थी जीवन के साथ-साथ कीर्तन – भजन सहित साधु में भी समय देते थे।
आज उन्हें चले जाने से गांव सहित अगल-बगल के लोगों में इनके जाने से लोगों में शोक का लहर है।
बतादे कि इतना उम्र होने के बाद भी उन्होंने किसी का सहारा नहीं लिए और अपने बल पर सभी जगह जाते रहे और सबों से मिलते रहे ,अपने पीछे दो पुत्र और भरे पूरे परिवार को छोड़कर चले गए।
शोक संवेदना में बड़े पुत्र रामू यादव , छोटे पुत्र देबू यादव विजय यादव , लालू यादव, हृदय यादव , पूर्व विधायक उमाकांत यादव,राम लखन यादव, पूर्व प्रमुख भोगेंद्र यादव, राम दुलार यादव संपादक, राम बिलासा यादव, ललित यादव, कारी यादव, वीरेंद्र yadav, मकेश्वर यादव सहित सभी लोगों ने संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।