बिहारखेल

दरभंगा ने पटना को तीन विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रिपोर्ट – गोपाल 

मधुबनी/खुटौना प्रखंड के स्व. शंभु सिंह स्मृति टी-20 क्रिकेट कप टूर्नामेंट के अंतर्गत रविवार को स्थानीय +2 उच्च विद्यालय के खेल मैदान में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मिथिला क्रिकेट क्लब दरभंगा ने कैंब्रिज क्रिकेट अकादमी पटना को तीन विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दरभंगा की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 239 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरभंगा की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 18.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। दरभंगा के अल्तमिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल 39 गेंदों में 89 रन बनाए और दो विकेट भी चटकाए। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार दिया गया।

टूर्नामेंट का अगला मुकाबला 2 जनवरी को समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा। वहीं, फाइनल मुकाबला 5 जनवरी को होगा, जिसमें दरभंगा पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दरभंगा के सामने फाइनल में कौनसी टीम चुनौती पेश करेगी। खेले जा रहे मैचों की खास बात यह है। कि मैचों में अंपायरिंग कर रहे गुलाम सरवर व शंकर गुप्ता के सही एवं सटीक निर्णयों पर भी जमकर तालियां बज रही है।