देश - विदेशबिहारशिक्षा

प्रेरणा आईएएस कोचिंग सेंटर में बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अधिकारियों को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रिपोर्ट – राजकुमार yadav 

पटना /प्रेरणा आईएएस कोचिंग सेंटर में बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अधिकारियों को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित की गई। प्रतिभा सम्मान समारोह में पुरस्कृत करते हुए कोचिंग के संचालक टुनटुन जी ने सफलता प्राप्त अभियार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य एवं कठिन परिश्रम दोनों जरूरी है। लक्ष्य से दिशा मिलती है और ध्यान केंद्रित करने से सफलता हासिल होती है।

IMG 20241216 WA0008 प्रेरणा आईएएस कोचिंग सेंटर में बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अधिकारियों को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजितवहीं कठिन परिश्रम एवं अनुशासन के साथ लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलती है इसलिए सफलता पाने के लिए मेहनत , लगन और परिश्रम करना जरूरी है।

IMG 20241216 WA0010 प्रेरणा आईएएस कोचिंग सेंटर में बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अधिकारियों को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजितसफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षकों एवं खुद पर भरोसा करना चाहिए ताकि अपने अंदर का विश्वास एवं संकल्प शक्ति मजबूत हो तभी सफलता गगन चुमेगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी अभियार्थी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं व्यक्तित्व विकास से सफलता हासिल कर अपनी जिम्मेदारी, साहस, उदारता, विनम्रता, दूरदर्शीता गुण एवं मानवीय मूल्यों को विकसित कर सभ्य समाज के निर्माण में अग्रसर हो यही प्रेरणा आईएएस कोचिंग सेंटर का मूल्य मंत्र है। शशिप्रभा मैडम ने प्रेरणा कोचिंग सेंटर पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि कोचिंग सेंटर द्बारा अभियार्थी को अपने उद्देश्य को जीवन में उतारने हेतु प्रेरित करता है ताकि आपके कार्यों की प्रशंसा हो अपने जीवन का उद्देश्य निर्धारित कर सावधानीपूर्वक लक्ष्य साधना चाहिए। सफलता जरूर मिलेगी।