बिहार

राजद कार्यालय में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं भारतरत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल साहब की पुण्यतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन जी की अध्यक्षता में मनायी गयी।
इस अवसर पर लौह पुरूष के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल साहब स्वतंत्रता आन्दोलन के अग्रणी नेता थे। वे किसान नेता के रूप में बारदोली के किसान संघर्ष को एक दिशा दी थी। वे छोटे-छोटे रियासत केे खिलाफ थे, और करीब 610 रियासतों को मिलाकर उन्होंने एक भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन ने कहा कि लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने अपने स्पष्ट, कड़े और बेवाक निर्णय से देश की एकता को मजबूत किया था।
इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव बीनू यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, श्री प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रदेश महासचिव ईं अशोक यादव, संजय यादव, फैयाज आलम कमाल,बल्ली यादव ,भाई अरुण कुमार, प्रमोद कुमार राम, नंदू यादव,निर्भय कुमार अंबेडकर, महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी, उपेंद्र चंद्रवंशी, संजय कुमार वर्मा उर्फ डब्बू, डॉ रामबाबू चौपाल, अफसर नवाब, सैयद लियाकत हुसैन,, विद्यानंदभारती, अमरेंद्र चौरसिया, चंदेश्वर प्रसाद सिंह,शिवजन्म यादव, मो अफरोज आलम सहित दर्जनों कार्यकत्र्ताओं ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।