डबरा के पानी में तैरता युवक शव मिला लोगों में फैली सनसनी
मधुबनी/ लदनियां थाना के नाजी टोला के पास डबरा के पानी में तैरता एक युवक का शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई और मौके पर पुलिस पहुंचे और शव को बरामद कर लिया गया।
बतादे कि थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया कि शव का शिनाख्त कर लिया गया है। मृतक 19 वर्षीय मृतक राधेराम मुखिया कविलाशा गांव निवासी अरुण मुखिया का पुत्र है। मृतक के पिता अरुण मुखिया के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मधुबनी भेज दिया गया है।

