मधुबनी जिला अतिथि गृह के सभागार में जनता दल यूनाइटेड अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामनरेश चौपाल की अध्यक्षता एवं शंकर राम के संचालन में कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष द्वारा आए हुए सभी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जनता दल यू.के मधुबनी जिला अध्यक्ष फूले भंडारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब से मुख्यमंत्री के रूप में बिहार की बागडोर संभाले हैं। तब से दलितों के विकास एवं उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करते रहे है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा दलित एवं महादलित का जो संवैधानिक व्यवस्था था उसका सही ढंग से उसको सही रूप में लागू कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित महादलित को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया। जिसके परिणाम स्वरूप पंचायती राज व्यवस्था के तहत आज दलित समुदाय के लोग भी पंचायत में कई पद पर चुनाव जीतकर आ रहे हैं। दलितों के बच्चे को शिक्षित करने के लिए टोला सेवकों का बहाली करवाया गया। दलित के बस्ती में विकास कार्य के लिए विकास मित्र का भी नियुक्ति किया गया। दलित समाज के सम्मान के लिए 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के शुभ अवसर पर दलितों के बस्ती में दलित समाज के बुजुर्ग व्यक्तियों द्वारा झंडोतोलन का आयोजन लगातार किया जा रहा है। दलित के बच्चों को उच्च एवं व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्टूडेंट कार्ड के माध्यम से ब्याज रहित चार लाख रुपया तक ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा इसलिए मैं दलित महादलित भाइयों से निवेदन करना चाहता हूं कि दिनांक 14 दिसंबर 2024 को प्रस्तावित जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें एवं मुख्यमंत्री कुमार के हाथों को मजबूत करें। कार्यक्रम में राम पुकार महरा,महेश्वर राम,अमिंदर सफी,अशोक दास,भोगी दास,भागेश्वर पासवान,लक्ष्मण राम,राजकुमार सदा,गंगा राम,अरुण राम,कपिल कुमार,विजय राम,भुवनेश्वर महरा,रमेश सदा,डॉक्टर संजीव कुमार झा, दिगंबर मिश्रा,भरत चौधरी,प्रभात रंजन,विनोद मंडल,राजा चौधरी,विक्रमशिला देवी,फूलदेव यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।