कृषि

आत्मा बैनर तले रबी किसान चौपाल में शामिल किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड मुहैया कराया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/लदनियां आत्मा मधुबनी के बैनर तले प्रखंड की बेलाही पंचायत स्थित गाढ़ा गांव के बजरंग बली मंदिर परिसर में आयोजित रबी किसान चौपाल में शामिल किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड शनिवार को मुहैया कराया गया। कार्यक्रम में पहुंचे एटीएम संतोष कुमार व ब्रजेश कुमार ने बताया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों के द्वारा की जाने वाली खेती को उन्नत बनाने में सहायक सिद्ध होगा। किसान मिट्टी की जांच कराकर यह जान सकेंगे कि उनके खेत में किन-किन तत्वों की कमी है। इन जानकारियों के साथ उर्वरक के प्रयोग से फसल के अच्छे पैदावार का लाभ किसान ले सकेंगे।

मौके पर किसान सलाहकार राजदेव यादव, देवनाथ यादव, सीता देवी, विभा देवी, गणेश सिंह, ठक्कन यादव, मनोज यादव, दिनेश पंडित, विजय सिंह समेत दर्जनों किसान मौजूद थे।